सेना ने कश्मीर के लोगों के लिए स्थापित किया 50 बिस्तरों वाला कोविड केंद्र

श्रीनगर, 12 जून (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के तेजी से बढ़ते प्रकोप से निपटने और महामारी की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के लिए सेना की चिनार कोर ने शनिवार को कश्मीर के लोगों को 50 बिस्तर की सुविधा समर्पित की।

यह सुविधा केंद्र शासित प्रदेश सरकार की कोरोनावायरस रोगियों को संभालने की क्षमता को विस्तारित करेगी।

यह सुविधा सेना के 216 ट्रांजिट कैंप बटवाड़ा में स्थापित की गई है और इसका उद्घाटन श्रीनगर के डीसी मोहम्मद एजाज असद ने किया।

सुविधा में वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ 10 आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 20 हाई डिपेंडेंसी यूनिट बेड और 20 ऑक्सीजन बेड शामिल हैं।

इसमें रोगियों के कुशल प्रबंधन के लिए प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी विभाग और रक्त गैस विश्लेषक जैसी सुविधाएं भी हैं। भारतीय सेना 92 बेस अस्पताल से चौबीसों घंटे समर्पित डॉक्टर, सैन्य नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध कराएगी।

इस अवसर पर चिनार कोर के चिकित्सा विभाग के एचओडी ब्रिगेडियर सी.जी. मुरलीधरन ने घाटी में लोगों और साथ ही केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए सेना द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके