सोना बेचने का सही वक़्त आने वाला है

नई दिल्ली:

अगर आप अपने घर में रखा सोना बेचना चाहते हैं, तो थोड़ा इंतजार कर लें क्योंकि इसके दाम में ज़बरदस्त उछाल आने वाला है। दरअसल अमेरिका और चीन के बीच  छिड़ी ट्रेड वॉर ने बाज़ार की चाल बिगाड़ दी है। जहां कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव आया है, वहीं सोने के भाव भी बढ़ गए हैं। जानकारों का मानना है कि शेयर मार्केट पर इस लड़ाई का नकारात्मक असर पड़ना तय है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने का रुख करेंगे और ऐसे में जल्द ही सोना 32,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

क्या तेल भी होगा महंगा?

ट्रेड वॉर पर दिग्गज ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने चिंता जाहिर की है। मॉर्गन स्टैनली का मानना है कि भू-राजनैतिक संकटों की वजह से ब्रेंट क्रूड 75 डॉलर तक जा सकता है क्योंकि दूसरी छमाही में मांग बढ़ने का अनुमान है। ऐसे में कच्चे तेल की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है। बीते 2 हफ्तों में कच्चे तेल की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली है। ट्रेड वॉर के कारण साल 2019 में भी ओपेक की सप्लाई में कमी की संभावना जताई जा रही है। सऊदी अरब 2019 में सप्लाई घटाने के पक्ष में है। इधर, अमेरिका की ईरान पर आर्थिक पाबंदी की तैयारी की जा रही है। अगर ईरान पर आर्थिक पाबंदी लगी तो कच्चे तेल की आपूर्ति घटेगी और इसके महंगे होने की आशंका बनी रहेगी।