स्कूली कार्यक्रम में भी राजनीति करते रहे पवार

पिंपरी: नेता चाहे कहीं भी जाएँ राजनीति करने से बाज नहीं आते। राकांपा नेता अजित पवार शुक्रवार को मनपा स्कूल के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पिंपरी चिंचवड़ आये थे। इस दौरान उन्होंने एक भाषण भी दिया, शुरुआत के चंद मिनट उन्होंने स्कूल के बारे में बोला, लेकिन उसके बाद उनका पूरा ध्यान राज्य और केंद्र सरकार का विरोध करने पर केन्द्रित हो गया। वहां उपस्थित लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि पवार स्कूल के कार्यक्रम में आये हैं या फिर राजनीतिक आयोजन में।

सियासी हित
राकांपा नेता ने करीब एक घंटे तक भाषण दिया, लेकिन इसमें महज कुछ मिनट ही स्कूल और बच्चों के नाम रहे। बाकी भाषण में वह अपना राजनीतिक हित साधते ही नजर आये। गौरतलब है कि राकंपा ने तकरीबन 15 साल तक सत्ता पर राज किया, ऐसे में जब अचानक सत्ता उसके हाथ से फिसल गई, तो पार्टी नेताओं के लिए उसे पचा पाना काफी मुश्किल हो गया है। बाते चाहे अजित पवार की हो या पार्टी के किसी दूसरे नेता की, जिसे जब, जहाँ मौका मिलता है वो भाजपा सरकार को निशाना बनाना नहीं भूलता।