हरियाणा में 2 इनेलो विधायक भाजपा में शामिल

 चंडीगढ़, 25 जून (आईएएनएस)| हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के दो विधायक मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए।

 नूंह के विधायक जाकिर हुसैन और जुलाना के विधायक परमिंदर सिंह ढल एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्य पार्टी इकाई के प्रमुख सुभाष बराला की मौजूदगी में भगवा पार्टी में शामिल हो गए।

हुसैन और ढल ने विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के नेतृत्व वाली पार्टी को छोड़ने के कई मिसाल सामने आ चुके हैं। चौटाला परिवार में अंतर्कलह के बाद पार्टी में फूट पड़ गई। पिछले साल दिसंबर में दुष्यंत चौटाला अलग जननायक जनता पार्टी (जजपा) बना चुके हैं।

वर्ष 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में इनेलो को 90 में से 19 सीटें मिली थीं। पार्टी के दो विधायकों का निधन हो चुका है और नौ विधायक पार्टी छोड़कर भाजपा, जजपा या कांग्रेस में शामिल हो गए।

जजपा समर्थक चार विधायकों ने न तो पार्टी से इस्तीफा दिया है और न ही विधानसभा से।

पार्टी छोड़ने की हाल की घटनाओं के बाद विधानसभा में इनेलो विधायकों की संख्या घटकर आठ रह जाएगी।