हिमाचल पुलिस ने जब्त की तेंदुए की खाल, 1 गिरफ्तार

शिमला, 16 जून (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने सोलन शहर में एक वयस्क तेंदुए की खाल को जब्त किया है और मामले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने बुधवार को यहां बताया कि इससे पहले कि आरोपी बचकर राज्य की सीमा पार करता, उसे दबोच लिया गया।

कुंडू ने कहा कि आरोपी मंगलवार को परवाणु के पास अंतर्राज्यीय बैरियर पहुंचने ही वाला था कि उसे बैग में छुपाकर तेंदुए की खाल के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि इस साल जनवरी से अब तक पुलिस ने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के विभिन्न प्रावधानों के तहत 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ये आरोपी तेंदुए, सांभर, कोबरा और जंगली छिपकलियों सहित विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों को अवैध रूप से पकड़ने, मारने और तस्करी के 16 मामलों में शामिल थे।

पुलिस ने 6 जून को न्यू शिमला की एक दुकान से तेंदुए की तीन खाल, दांत और नाखून जब्त किए थे और मामले के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने 17 फरवरी को कांगड़ा जिले के देहरा से तेंदुए की तीन खाल भी बरामद की थी।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके