हुंडई ‘फ्री कार केयर क्लिनिक’ सप्ताह

पिंपरी : पुणे समाचार

हुंडई ने अपने ग्राहकों के लिए 27 मार्च से 5 अप्रैल तक ‘फ्री कार केयर क्लिनिक’ सप्ताह का आयोजन किया है। इसमें कार की मुफ्त जाँच (चेकअप) की जाएगी। कुंदन के चिंचवड़ थरमैक्स चौराहे, चाकण, पिंपले सौदागर, बावधन शोरूम में मंगलवार को इसका उद्घाटन किया गया और यहाँ यह सेवा मिलेगी।

ऑटोमोबाइल क्षेत्र में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने पूरे देश में ‘फ्री कार केयर क्लिनिक’ के 26 वें संस्करण की घोषणा की है। ग्राहकों को इसका लाभ मिलेगा। ग्राहकों से जुड़ने की इस योजना में 27 मार्च से 5 अप्रैल 2018 तक देश के सभी सर्विस सेंटर (सेवा आउटलेट) पर इसे आयोजित किया गया है। इस 26वें FCCC का उद्घाटन चिंचवड़ थरमैक्स चौराहे के कुंदन कार प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में निगड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विजय पलसुले और कुंदन हुंडई के संचालक हितेश चड्डा, राजकुमार चड्डा के हाथों हुआ। मुफ्त कार केयर क्लिनिक में इंजन, ट्रान्समिशन, इलेक्ट्रिकल सिस्टम, अंडर-बॉडी तथा एसी चेकिंग की जाएगी। इसके साथ सभी ग्राहकों को स्पेयर पार्ट्स, लेबर चार्ज और अन्य सेवाओं पर आकर्षक छूट दी जाएगी। वारंटी और रोड साइड एसिस्टेंस प्रोग्राम पर भी छूट दी जा रही है। जिनकी कार तीन साल से अधिक वर्ष की हो गई है उन ग्राहकों के लिए विशेष छूट का प्रावधान है। हितेश चड्डा ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ हो जाने के साथ वाहनों की समय समय पर उचित देखभाल करना काफी ज़रूरी हो जाता है। कुंदन के चिंचवड, पिंपले सौदागर, चाकण और बावधन शोरूम में ग्राहकों को आकर्षक छूट दी जा रही है। पलसुले ने कहा कि हुंडई कंपनी की कार अच्छी होती है। कार की समय-समय पर ठीक देखभाल करने से उसका जीवन बढ़ता है। इन दिनों चल रहे हुंडई के ‘फ्री कार केयर क्लिनिक’ का लाभ लिया जाना चाहिए।