हॉकी : तीन देशों में प्रो लीग के मुकाबले स्थगित

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण प्रतिबंधों को देखते हुए मई में ऑस्ट्रेलिया, चीन और न्यूजीलैंड में होने वाले हॉकी प्रो लीग के मुकाबलों को स्थगित किया गया है।

एफआईएच ने बयान जारी कर कहा, महासंघ भाग लेने वाले देशों के साथ स्थगित हुए मैचों को दोबारा कराने पर काम कर रहा है। मई में ऑस्ट्रेलिया, चीन और न्यूजीलैंड में होने वाले हॉकी प्रो लीग के मैचों को कोरोना प्रतिबंधों के कारण स्थगित किया जा रहा है।

बयान में कहा, इस बारे में ज्यादा जानकारी जल्द से जल्द दी जाएगी।

अर्जेटीना और भारत के बीच ब्यूनस आयर्स में 10 और 11 अप्रैल को प्रो लीग के मैच होंगे। लगातार दो मैच खेलने से पहले भारत ने अर्जेटीना के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले जिसमें पहला मैच उसने जीता जबकि दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था।

भारत को आठ और नौ मई को ब्रिटेन जाना है। ब्रिटेन की पुरुष और महिला टीमों को मई में जर्मनी की मेजबानी करनी है जबकि स्पेन की पुरुष और अमेरिका की महिला टीम को लंदन में मुकाबले खेलने हैं।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस