बुलंदशहर पुलिसकर्मी हत्या मामले में 1 और आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार

लखनऊ, 1 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिसंबर में भीड़ द्वारा हिंसा की घटना में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के प्रमुख आरोपियों में से एक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि मामले के प्रमुख अभियुक्त कलुआ की बुलंदशहर के एक दूर-दराज के गांव में मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया।

कलुआ पर सिंह के सिर पर कुल्हाड़ी से वार करने का आरोप है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इंस्पेक्टर को इसके बाद प्रशांत नट ने गोली मार दी थी, जो पहले से ही पुलिस हिरासत में है।

You may have missed