ठिठुरन के बावजूद नववर्ष पर स्वर्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

चंडीगढ़, 1 जनवरी (आईएएनएस)| पंजाब में ठिठुरन के बावजूद नववर्ष के मौके पर मंगलवार को स्वर्ण मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में पूजा करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु आधी रात से कतारों में लगे हैं।

पवित्र स्थल हरमंदिर साहिब में पूजा करने के लिए मंगलवार सुबह कतार में लगे लोगों को अपनी बारी का इंतजार करते देखा जा सकता है।

यहां कंपकंपाती सर्दी में कुछ सिख श्रद्धालु उनके सबसे पवित्र स्थल के पवित्र सरोवर में स्नान करते दिखे। अमृतसर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के सोलन से आई एक श्रद्धालु सुषमा रानी ने कहा, “हमें नव वर्ष पर यहां आने का सौभाग्य मिला है। यह स्थान आध्यात्मिक अनुभूति देता है।”

नए साल के पहले दिन चंडीगढ़ के निकट पंचकुला स्थित तीर्थस्थल मनसा देवी मंदिर में भी लोगों की भीड़ दिखी।

पंजाब के अलावा हरियाणा और चंडीगढ़ में भी नव वर्ष के अवसर पर लोगों ने विभिन्न धार्मिक स्थलों में पूजा-अर्चना की।