पुणे में ई-वाहन के लिए 10 चार्जिंग स्टेशन खोले जायेंगे

पुणे | समाचार ऑनलाइन
प्रदूषण को कम करने के लिए महाराष्ट्र में ई-वाहन के लिए 500 चार्जिंग स्टेशन बनाए जायेंगे। महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) ने निर्णय लिया है कि प्रथम चरण में 500 ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। जिसमे मुंबई में 4, नवी मुंबई में 4, ठाणे में 6, पनवेल में 4, पुणे में 10, नागपुर में 10, मुंबई-पुणे राजमार्ग में 12 स्टेशन खोले जाएंगे।
[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’262fca16-be74-11e8-b58d-61071e92950b’]
प्रदूषण को कम करने के लिए  वाहन निर्माता कंपनियों के साथ सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए काम कर रही है। सरकार ने पहले भी कहा था कि वो जगह-जगह इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाएंगे ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही इससे इलेक्ट्रिक वाहनों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इसलिए महाराष्ट्र में यह प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। पुणे में 10 चार्जिंग स्टेशन खुलेंगे।
[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B071D4MP9T’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’36b5ad92-be74-11e8-b237-4772538fb7f8′]
निर्माण में कितना खर्च होगा ?
ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन के बनाने में लगभग 2. 5 लाख रुपए का खर्च आएगा। मुंबई को छोड़ बाकी राज्य के अन्य स्थानों पर एमएसईडीसीएल ही बिजली उपलब्ध कराएगी। एक वाहन को चार्ज करे के लिए कम से कम 45-60 मिनट का समय लगेगा और प्रति इकाई का खर्च 6 रूपए आएगा। रात दस बजे से सुबह छह तक वाहन को चार्ज कराने पर छूट दी जायेगी और प्रति इकाई 1.50 रुपए कम देना होगा। वाहन निर्माता कंपनी और सरकार द्वारा उठाये जाने वाला यह एक अच्छा कदम होगा।