सांगली, मिरज के दो अवैध अस्पताल पर जड़ा ताला 

सांगली। समाचार ऑनलाइन
आरोग्य विभाग की टीम ने सांगली और मिरज के दो अवैध अस्पताल में ताला जड़ दिया है। यहां महापालिका के बिना अनुमति के ही अस्पताल चलाया जा रहा था।  जिसके बाद आरोग्य विभाग ने यह कारवाई की है। सांगली के मोहिते अस्पताल और मिरजे के अपेक्स अस्पताल पर कारवाई की गयी।
 [amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a72a7a3e-be75-11e8-b148-8327592a77bf’]
आरोग्य विभाग की कारवाई
डॉ. चौगुले अस्पताल में अवैध रूप से गर्भपात करने की घटना सामने आने के बाद आरोग्य विभाग द्वारा महापालिका क्षेत्र के सभी अस्पतालों की जांच शुरू है। मोहिते अस्पताल के चालक डॉ. सुनीता मोहिते जो बीएएमएस और अपेक्स अस्पताल के चालक इम्तियाज मुल्ला जो बीएचएमएस क्वालिफाइड है। इन अस्पतालों द्वारा बिना परमिशन प्रसूतीगृह चलाई जाने की बात सामने आयी है।