पुलिस प्रमोशन की प्रक्रिया में 100 करोड़ का घोटाला हुआ : जीतेन्द्र आव्हाड

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – पुलिस प्रमोशन की प्रक्रिया में 100 करोड़ रुपए का घोटाला होने का सनसनीखेज आरोप एनसीपी के नेता जीतेन्द्र आव्हाड ने राज्य सरकार पर लगाया है व राज्य सरकार की तीखी आलोचना की है. आव्हाड ने कहा कि अपात्र पुलिसकर्मियों को उपनिरीक्षक पद पर प्रमोशन दिया गया है. इसके लिए प्रत्येक पुलिसकर्मियों से 5-5 लाख रुपए लेने का दावा आव्हाड ने किया है. पुलिसकर्मियों की प्रमोशन प्रक्रिया में 636 अपात्र कर्मियों की संख्या है. जिसमें हवलदार को पीएसआई के पद पर प्रमोशन देने के लिए उनसे 5-5 लाख रुपए की रिश्वत ली गई है.

वहीं आव्हाड ने यह भी आरोप लगाया है कि राज्य सरकार महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के कामकाज में भी हस्तक्षेप कर रही है. 636 अपात्र पुलिसकर्मियों को प्रमोशन देने का अधिकार राज्य सरकार को किसने दिया? ये काम एमपीएससी का है. जिसे ताक पर रखकर 636 अपात्र कर्मियों को प्रमोशन दिया गया हैं और भी 1285 पुलिसकर्मियों की सूची है. जो दर-बदर भटक रहे हैं. जिसमें से 10 लोग मुझे मिलकर गए व सिफारिश लेटर की मांग की. मैंने उनसे कहा कि आप अपात्र हो, ऐसा बताकर फिर से परीक्षा देने की उन्हें सलाह दी.