World Cup 2019 : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया आज होंगे आमने सामने, जोरदार टक्कर

मैनचेस्टर : समाचार ऑनलाईन – भारत और पाकिस्तान की तरह इंग्लैंड और ऑस्ट्रलिया के बीच हाई वोल्टेज मैच होता है  और दोनों देश के दर्शक इस मैच को देखने के लिए बेताब रहते है । आज दोनों टीम के बीच एक और जोरदार टक्कर की तैयारी पूरी हो चुकी है । मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलया का अब तक सफर शानदार रहा है । लेकिन इंग्लैंड पाकिस्तान और श्रीलंका से मैच हार कर इस वर्ल्ड कप में काफी पीछे चली गई है । अब इंग्लैंड की सेमी फाइनल की उम्मीदें कम हो गई है । इंग्लैंड 6 मैच में अबतक 8 अंक हाशिल कर चौथे नंबर पर है । इंग्लैंड को अभी ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत और नूज़ीलैंड से मैच खेलना है । ऑस्ट्रेलिया की बात करे तो टीम ने 6 मैच में 10 अंक हाशिल करके दूसरे नंबर पर चल रही है । ऑस्ट्रेलिया का सेमी फाइनल में जाना तय है ।
बारिश से धूल सकती है मैच 
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच में बारिश बाधा बन सकती है । लंदन में सोमवार को बारिश हुई थी और मंगलवार को भी मौसम का यही हाल रहने की उम्मीद है । मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान जोरदार बारिश की संभावना है । इस वजह से मैच के शुरू होने में देरी होने की संभावना है । ऐसे में टॉस का रोल काफी अहम हो जाता है ।
टीम :
इंग्लैंड  : मॉर्गन (कप्तान ), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर ), टॉम करण, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जैसन रॉय, बेन स्ट्रोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वॉक्स, मार्क वुड ।

ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच, डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, शॉन मार्श, अलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्क्स स्टोनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, नाथन कुल्टर-नाइल, एडम जंपा, नाथन लायन।