बिजली चोरी के आरोप में 100 वर्षीय महिला को जेल

अहमदाबाद : समाचार ऑनलाइन – गुजरात के अहमदाबाद में एक 100 साल की वृद्ध महिला को बिजली चोरी के मामले में अदालत में हाजिर न होना महंगा पड़ा। आरोपी वसीमाबाई निजामुद्दीन अंसारी को पांच दिन जेल में गुजारने पड़े, हालांकि बाद में उच्च न्यायालय से उन्हें मानवीय आधार पर सशर्त जमानत मिल गई।

साल 2014 में अहमदाबाद के एक थाने में वसीमाबाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच के बाद विशेष अदालत में चार्जशीट दायर की गई। वसीमा मामले से जुड़ी सुनवाई के लिए कभी भी अदालत में पेश नहीं हुईं, जिसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार करके उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पांच दिनों के बाद उन्हें जमानत दे दी गई।

अदालत ने फैसले में कहा कि वह अदालती कार्यवाही में उपस्थित न होने के संदर्भ में जो कारण दे रही हैं वह सही नहीं है। मगर उनकी 100 साल की उम्र और स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। महिला की उम्र के कारण सरकारी वकील ने भी जमानत का विरोध नहीं किया। महिला का कहना था कि उसकी उम्र ज्यादा है और वह बिस्तर पर रहती है इसलिए अदालत नहीं आ सकती।