चाकण में 11.70 लाख की अवैध शराब बरामद

क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की कार्रवाई 
पिंपरी। संवाददाता – दीवाली के त्योहार पर चोरी, सेंधमारी, लूटपाट, चेन स्नैचिंग जैसी वारदातों की रोकथाम के लिहाज से पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने शहर भर में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। पेट्रोलिंग के दौरान क्राइम ब्रांच यूनिट 1 की टीम ने चाकण पुलिस थाने की सीमा में अवैध शराब की ट्रांसपोर्टेशन के रैकेट का पर्दाफाश करने में कामयाबी पायी है। क्राइम ब्रांच की टीम ने दो वाहनों में ले जा रही पौने 12 लाख रुपए की देशी और विदेश शराब बरामद की है। इस मामले में घनशाम दिसु यादव (24) निवासी तुपे बस्ती, नागेश्वर विद्यालय के सामने मोशी, पुणे, चंद्रकांत मिमराव ओव्हाल (25) निवासी  खंडोबामाल, गणीभाई बिल्डिंग, चाकण, पुणे और विजय शिवनाथ सातव (40 ) निवासी चिंबली, पुणे को हिरासत में लिया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच यूनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगड़े ने बताया कि, चाकण पुलिस थाने की सीमा में हवलदार किशोर यादव, प्रमोद लांडे, महेंद्र तातले, स्वप्निल शिंदे को पेट्रोलिंग के दौरान जानकारी मिली कि महेंद्र बोलेरो और टाटा सूमो जीप में चाकण परिसर व लोणावला तक के ढाबों पर अवैध रूप से शराब सप्लाई की जानी है। इसके अनुसार पुलिस टीम ने चाकण- तलेगाँव चौक में जाल बिछाया और दोनों वाहनो को रोककर तलाशी ली। इसमें देशी शराब के 69, मैकडॉल नंबर वन शराब की बोतलों के 12 बॉक्स, इंपिरियल ब्ल्यु की बोतलों के चार बॉक्स, ऑफिसर चॉईस के दो बॉक्स, रॉयल स्टैग का एक बॉक्स व रोमानो ओडका, गोवा जिन, ब्लेंडर प्राईड के दो-दो और दुबर्ग बियर के 12 बॉक्स, किंग फिशर बिअर के 14 बॉक्स, बडवायझर व कार्ल्सबर्ग बियर के एक-एक बॉक्स पाए गए।
बरामद शराब की बिक्री, ट्रांसपोर्टेशन आदि का लाइसेंस मांगने पर उपलब्ध नहीं हो सके। इसके चलते दोनों जीप, उनमें रखे शराब की बोतलों के बॉक्स आदि जब्त कर लिया गया और तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया। बरामद माल का मूल्य 11  लाख 70 हजार 234 रुपए बताया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ चाकण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई को क्राइम ब्रांच युनिट 1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक उत्तम तांगडे, उपनिरीक्षक  चामले, कर्मचारी किशोर यादव, प्रमोद लांडे, अमित गायकवाड, महेंद्र तातले, प्रविण पाटील, गणेश सावंत, प्रमोद हिरलकर, सुनिल चौधरी, स्वप्निल शिंदे, विशाल भोईर, अरुण गजें, कोरे आदि की टीम ने अंजाम दिया।