पुणे में एक ही दिन में 11 चैन स्नेचिंग की घटनाएं

पुणे समाचार

पुणे शहर के अलग अलग जगहों पर 11 चेन स्नेचिंग की वारदातें होने से सनसनी फैल गई है। आज वट पूर्णिमा के अवसर पर महिलाएं साज श्रृंगार करके मंदिर में जाने के लिए सुबह से महिलाओं की भीड़ देखी जा सकती है, इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने महिलाओं के गले से चेन छीनने की घटनाओं को अंजाम दिया। ज्ञात हो कि पिछले साल भी वट पूर्णिया के अवसर पर शहर में 12 चेन स्नेचिंग की वारदातें हुई थी। इतनी तेजी से दोपहर से पहले ही 11 चेन स्नेचिंग की घटनाओं से लगता है कि चोर पिछले साल की चेन स्नेचिंग का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं।

लश्कर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सुबह 8.10 मिनट पर चेन स्नेचिंग की घटना घटी, शिवाजीनगर इलाके में 8.20 मिनट पर चेन स्नेचिंग की घटना हुई। सांगवी में सुबह से चार चेन स्नेचिंग की घटनाएं घटी हैं। सांगवी में पहली घटना सुबह 8.45 बजे के करीब, उसके बाद 8.55 बजे के करीब दूसरी घटना, तीसरी घटना 9.05 बजे घटी और चौथी घटना सुबह 9.15 बजे के करीब सांगवी में घटी। वाकड में चेन स्नेचिंग की घटना 9.20 बजे हुई, चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत 10 बजे के करीब चेन स्नेचिंग की घटना हुई, साथ ही भारती विद्यापीठ इलाके में10.30 बजे के करीब और कोंढवा में 10.40 बजे के करीब घटी।