11th Admission | 11वीं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया की तारीख घोषित; ‘इस’ दिन से कर सकते हैं आवेदन

पुणे (Pune News) : 11th Admission | कोरोना महामारी के संक्रमण की वजह से 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का इंटर्नल मूल्यांकन कर 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके बाद 11वीं में प्रवेश (11th Admission) कैसे मिल सकता है? इसको लेकर छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। लेकिन अब ग्यारहवीं प्रवेश प्रक्रिया (11th Admission) की तिथि घोषित कर दी गई है। ऑनलाइन प्रवेश (online admission) आवेदन 16 अगस्त से उपलब्ध होंगे।

 

इससे पहले छात्रों को मॉक डेमो (mock demo) की सुविधा प्रदान की जा चुकी है। यह सुविधा शुक्रवार (13 अगस्त) तक उपलब्ध रहेगी। इस दौरान छात्र प्रवेश फार्म भरने का अभ्यास कर सकेंगे। राज्य के छह महानगरों में ग्यारहवीं प्रवेश केंद्रीय ऑनलाइन माध्यम (XI Admission Central Online Medium) से किया जाएगा। इसके लिए आवेदन 16 अगस्त से शुरू होंगे।

 

यह ऑनलाइन प्रक्रिया (online process) मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड़, नासिक, अमरावती, नागपुर में 11वीं में प्रवेश के लिए लागू की जाएगी। इस प्रवेश प्रक्रिया से पहले राज्य बोर्ड (State Board) द्वारा सीईटी (CET) आयोजित किया जाएगा। सीईटी परीक्षा से पहले आवेदन का पहला भाग और परीक्षा के बाद आवेदन का दूसरा भाग भरा जा सकता है। छात्रों की सुविधा के लिए 13 अगस्त तक अस्थायी पंजीकरण (मॉक डेमो) की सुविधा प्रदान की जाएगी।

 

मॉक डेमो के लिए छात्रों द्वारा भरी गई यह सारी जानकारी 13 अगस्त के बाद हटा दी जाएगी। उसके बाद 16 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन भरना शुरू होगा। छात्रों को सीईटी परीक्षा (CET Exam) से पहले बुनियादी जानकारी के साथ शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन को लॉक करना होगा।

उसके बाद आवेदन का दूसरा भाग सीईटी परीक्षा में प्राप्त अंकों और वरीयता क्रमांक के अनुसार भरना होता है। आप वेबसाइट https://11thadmission.org.in/ पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

 

 

Pune News | ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में नाम दर्ज करानेवाले 2 वर्ष 2 महीने के बच्चे शिवांश को अजित पवार ने दी शुभकामनाएं

Delta Plus Variants | बीड में डेल्टा प्लस वेरिएंट का फैलाव; राज्य में डेल्टा के मरीजों में वृद्धि