जीएसटी से 12 और 18 फीसदी स्लैब रद्द ! 14 फीसदी पर हो सकता है विचार  

नई दिल्ली | समाचार ऑनलाइन
जीएसटी स्लैब को लेकर देश के लोगों में कर्इ तरह की अनिश्चितता बनी हुर्इ है। सरकार जीएसटी में 28 फीसदी की टैक्स स्लैब को हटाने का विचार कर रही है। वही दूसरी और 12 और 18 फीसदी की टैक्स स्लैब को हटाकर एक नया स्लैब तैयार किया जा सजा है। शनिवार की बैठक यह फैसला हो सकता है।
जीएसटी परिषद के चेयरमैन  सुशील मोदी ने कहा है कि, 12 आैर 18 फीसदी के स्लैब को हटाकर एक नया स्लैब तैयार किया जा सकता है। आगे उन्होंने कहा कि, 14 फीसदी की टैक्स स्लैब पर विचार किया जा सकता है।
वित्त मंत्रालय के सूत्र के अनुसार, अब धीरे-धीरे 28 प्रतिशत जीएसटी का टैक्स स्लैब रद्द कर दिया जाएगा। वर्त्तमान समय में इस स्लैब में 37 वस्तुएँ मौजूद है। इस स्लैब से सिमेंट को बाहर निकालने के लिए सभी सहमत है। यह टैक्स स्लैब को रद्द करने पर राजस्व पर क्या असर पड़ेगा, यह देखा जाएगा फिर इसे तय किया जाएगा।
[amazon_link asins=’B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a32fe8ea-97b9-11e8-b544-25b626ae32b1′]
अगर एेसा हुआ तो –  
अगर जीएसटी काउंसिल एेसा करती है तो कर्इ चीजों की कीमतें काफी कम हो जाएगी। खासकर वो सामान जिन्हें हाल ही में 28 फीसदी से हटाकर 18 पर कर दिया गया है। 18 फीसदी स्लैब हटने के बाद रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन, छोटे टेलिविजन सेट्स और पेंट जैसे उत्पाद सस्ते हो जाएंगे। वहीं उन सामानों को थोड़ा झटका लगेगा जो 12 फीसदी से 14 या 15 फीसदी पर आ जाएंगे।
शनिवार को होने वाली जीएसटी कॉउन्सिल बैठक में पूरा ध्यान छोटे उद्योग पर केंद्रित रहेगा। इस इस बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए बूस्टर पैकेज प्रदान किए जा सकते हैं। साथ ही डिजिटल लेनदेन कैशबैक, ट्रांजेक्शन और ई-पेमेंट पर होने पर सहमति हो सकता है।