लोकमंगल नागरी सहकारी पतसंस्था में 3 करोड़ का घोटाला

पुणे | समाचार ऑनलाइन

औंध स्थित लोकमंगल नागरी सहकारी पतसंस्था में 3 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। आरोपों के मुताबिक, इस घोटाले को पतसंस्था के पदाधिकारियों द्वारा ही अंजाम दिया गया है। पतसंस्था के अध्यक्ष प्रदीप पदमाकर पावसकर (तन्वी रेसीडेंसी, औंधगांव, पुणे), उपाध्यक्ष पंढरीनाथ गेणूभाऊ राउत (आकांक्षा रेसिडेंसी, औंधगांव, पुणे), मानद सचिव नितिन रमेश खोंड (परिहार चौक, औंध) सहित कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है।

[amazon_link asins=’B0798R8SZH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f0032fe9-97b7-11e8-bc78-c381d6bbc664′]

प्लाजा सहकारी गृहरचना संस्था की दिपाली विनंदकुमार पारधी की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने फर्जी रसीद के सहारे डिपॉजिटरों से डिपॉजिट लिया, लेकिन उन्हें न तो डिपॉजिट ही वापस मिला और न ही ब्याज का भुगतान किया गया। इतना ही नहीं, कागजों पर ‘सोना सुरक्षा लोन’ के तहत कर्ज वितरण दर्शाया गया, जबकि हकीकत में ऐसा कोई कर्ज दिया ही नहीं गया। इस तरह से पतसंस्था के पदाधिकारियों ने मिलीभगत करके 3 करोड़ 10 लाख 89 हजार 674 रुपए का गबन किया। गौरतलब है कि इस संबंध में 1 अप्रैल 2016 से मार्च 2017 के बीच अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद क्षीरसागर कर रहे हैं।