उत्तरप्रदेश में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 180 हुई 

नई दिल्ली। समाचार ऑनलाइन
उत्तरप्रदेश में भारी बारिश से मरने वालों की संख्या 180 तक पहुंच गई। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को गोंडा जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे। बता दें कि बारिश के चलते बीते 24 घंटों में 17 और लोगों की जान चली गई। इस तरह एक जुलाई से अब तक प्रदेश में मृतकों की संख्या 180 हो चुकी है। प्रदेश में अधिकांश मौतें दीवार ढहने या मकान गिरने, पेड़ गिरने, आकाशीय बिजली या जमीन धंसने की वजह से हुई हैं। उत्तरप्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता ने कहा कि एक सप्ताह तक बारिश के रूकने के आसार फिलहाल नहीं हैं।
[amazon_link asins=’B00WTHJ7HO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’6e81277d-97b6-11e8-9fec-79f142c15247′]
प्रदेश के 6 जिलों में बाढ़ का खतरा
बारिश की वजह से कई जिलों के दर्जनभर गावों में बारिश का पानी घुस गया है। इस बीच बारिश की वजह से वाराणसी, इलाहाबाद, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर और गोंडा में गंगा, यमुना और घाघरा के साथ ही सहायक नदियां उफान पर हैं। इससे इन जिलों में दर्जनभर गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
उत्तरप्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे. पी. गुप्ता के अनुसार, पिछले कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। दिन में कई जगहों पर तेज तो कई जगहों पर सामान्य बारिश होने का अनुमान है। पूर्वांचल के कई जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।