मनपा में शामिल गांवों के 12 क्षेत्रों का टीपी स्कीम के अनुसार होगा विकास 

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा में शामिल किए गए गांवों के 12 भागों में टाउन प्लानिंग (टीपी) स्कीम के अनुसार विकास होगा। डीपी और योजना बनाकर उन क्षेत्रों में सड़क तैयार कर विकास होगा। इससे जुड़े प्रस्ताव को जनरल बॉडी ने मंजूरी दे दी। जहां यह योजनाएं लागू होगी वहां के नगरसेवकों द्वारा इस पर सवाल खड़े किए जाएंगे। इस पर महापौर राहुल जाधव ने साफ कर दिया है कि जिन नगरसेवकों का इस पर विरोध होगा उनके वार्ड में इस योजना को लागू नहीं किया जाएगा।

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा ने पहली बार टीपी स्कीम स्वीकार की है। इसके तहत शहर के थेरगांव, चिखली, चर्होली, रावेत, किवले, पुनावले, ताथवड़े, मामुर्डी, डुडुलगांव, मोशी, बोहार्डेवाड़ी इन 12 क्षेत्रों का विकास होगा। इनमें से हर विभाग में 39 हेक्टर से 391 हेक्टर तक के क्षेत्रफल का विकास किया जाएगा। शहर की 30, 50 व 70 प्रतिशत विकास कर चुके क्षेत्रों को पहले चरण में चुना गया है। इसके अलावा उपसूचना के जरिये बोहार्डेवाड़ी, पिंपरी, रहाटणी, पिंपले निलख को भी शामिल किया गया है। चर्होली को छोड़कर उपसूचनाओं को मंजूरी दी गई है।

विकास करने के दौरान जमीन मालिकों के साथ अन्याय न हो इसलिए टीपी स्कीम का इस्तेमाल किया जाता है। सभी से समान क्षेत्रफल की जगह लेकर सबसे पहले वहां सड़क बनाई जाएगी। इससे सभी प्रकल्प पीड़ितों को चौराहे के पास जमीन मिलेगी। इस क्षेत्र का योजनाबद्ध  तरीके से विकास होगा। 50 फीसदी से अधिक जमीन कब्जे में लेने पर उन्हें पहले के एक एफएसआई की तुलना में अधिक एफएसआई दी जाएगी।

जनरल बॉडी के अधिकारियों ने कहा कि अच्छा डेवलपमेंट प्लान तैयार हो इसके लिए एचसीपी कंस्लटंट का चयन किया गया है। 30 फीसदी विकास हो चुके क्षेत्रों के लिए प्रति हेक्टर 19 हजार, जबकि 50 फीसदी तक विकसित हो चुके क्षेत्रों में 17 हजार 500 और 70 फीसदी विकसित हो चुके क्षेत्रों के लिए 21 हजार 500 रुपए प्रति हेक्टेयर फीस डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए दी जाएगी। मनपा की जनरल बॉडी में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस पर अमल किया जाएगा।