बेटी के पढाई में मदद के लिए भारतीय अरबपति ने रखे 12 नौकर

लंदन : समाचार ऑनलाइन

स्कॉटलैंड में पढाई कर रही भारतीय अरबपति की बेटी सुर्खियों में बानी हुई है दरअसल ब्रिटेन के एक भारतीय अरबपति ने अपनी बेटी के विश्वविद्यालय में पढाई के दौरान मदद के लिए 12 कर्मचारियों को रखे है। यह नौकर अरबपति की बेटी के देख रेख के लिए रखे गए है। दरअसल इस बात का खुलासा ब्रिटेन के अख़बार द सन की रिपोर्ट्स में हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय अरबपति की बेटी स्कॉटलैंड के पूर्वी तट पर स्तिथ यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट एंड्रयू की प्रथम वर्ष की छात्रा है।
[amazon_link asins=’B075JC1RC2,B078MGFSQJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’be60cc8c-b5d0-11e8-8991-9f711ca16a46′]

उसकी मदद के लिए एक हाउस मैनेजर, तीन सहायक, एक माली, एक घरेलू सहायिका और एक रसोईघर भी होगा। इसके अलावा तीन अन्य सहायक, एक शेफ और एक ड्राइवर होंगे। खबरों के अनुसार इन सभी को नए आलिशान बंगले में नियुक्त किया जाएगा। बांग्ला ख़रीदा ही इस लिए गया था ताकि उनकी बेटी को विश्वविद्यालय में चार साल की पढ़ाई के दौरान आम छात्रावास में नहीं रहना पड़े। कुछ महीने लोए एक विज्ञापन दिया गया था। विज्ञापन में यह कहा गया था कि, घर के काम करने वाली घरेलू सहायिका खुशमिजाज और ऊर्जावान होनी चाहिए।

[amazon_link asins=’B07D9G1GHB,B071D4MP9T’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]