कर्नाटक : कांग्रेस के 14 विधायक बनेंगे बोर्डो, निगमों के प्रमुख

बेंगलुरू, 7 जनवरी (आईएएनएस)| कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कांग्रेस के 14 विधायकों को राज्य में बोर्डो और निगमों का अध्यक्ष नियुक्त किया। इन 14 विधायकों में मात्र एक महिला विधायक लक्ष्मी हेब्बल्कर मैसुरू मिनरल्स लिमिटेड की अध्यक्ष होंगी। लक्ष्मी बेलागवी से विधायक हैं।

अन्य बोर्ड और निगम प्रमुखों में बी.के. संगमेश्वर (कर्नाटक लैंड आर्मी कार्पोरेशन), आर.नरेंद्र (कर्नाटक फूड एंड सिविल सप्लाईज), बी. नारायण राव (कर्नाटक फोरेस्ट डेवलपमेंट कार्पोरेशन), उमेश जी. जाधव (कर्नाटक स्टेट वेयरहाउस कार्पोरेशन) और टी. रघु मूर्ति (हुत्ती गोल्ड माइंस लिमिटेड) हैं।

इनके अलावा यशवंत रायगौड़ पाटिल (अर्बन वाटर सप्लाई एंड ड्रैनेज बोर्ड), बी.ए. बसवराज (कर्नाटक सोप्स एंड डिटरजेंट लिमिटेड), बी. शिवन्ना (कर्नाटक स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड), एस.एन. नारायणस्वामी (अंबेडकर डेवलपमेंट कार्पोरेशन), मुनिरत्न (कर्नाटक स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन), शिवराम एम. हेब्बर (नोर्थ-वेस्ट कर्नाटक रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन), बी.एस. सुरेश (कर्नाटक स्टेट स्माल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) और टी.डी. राजेगोढ़ा (मलनाड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी) हैं।

गठबंधन सरकार में कांग्रेस और जनता दल-सेकुलर (जद-एस) ने बोर्ड और कॉर्पोरेशन के प्रमुखों के पदों पर बंटवारा किया। बोर्ड या कॉर्पोरेशन के प्रमुख के पदों पर जहां कांग्रेस के 20 विधायक हैं, वहीं जद-एस के 10 विधायक हैं। जद-एस ने हालांकि अपने विधायकों को फिलहाल इन पदों पर नियुक्त नहीं किया है।

वहीं मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आठ विधायकों को संसदीय सचिव भी नियुक्त कर दिया।

225 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के 80, जद-एस के 37 और भारतीय जनता पार्टी के 104 विधायक हैं। विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस के हैं।

कर्नाटक के 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर समेत कांग्रेस के 22 मंत्री हैं और मुख्यमंत्री समेत जद-एस के 10 मंत्री हैं। दो पद फिलहाल रिक्त हैं।