समलैंगिक कलाकारों को सादी भूमिका में देखना चाहते हैं बेन

लॉस एंजेलिस, 7 जनवरी (आईएएनएस)- ब्रिटिश अभिनेता बेन व्हिशॉ ने टीवी शो ‘अ वेरी इंग्लिश स्कैंडल’ में अपने किरदार के लिए गोल्डन ग्लोब जीता है। उन्होंने अवार्ड ट्रॉफी को ‘सच्चे समलैंगिक हीरो व आइकन’ नॉर्मन स्कॉट को समर्पित किया है। अभिनेता ने एक लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार जीता।

बेन ने अवार्ड स्वीकार करते हुए कहा, “इसे बनाने में बहुत मजा आया, मैं (निर्देशक) स्टीफन फ्रीयर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं लगातार अलग और प्रभावी काम करने और मुझे बार-बार लेने के लिए बीबीसी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”

उन्होंने कहा, “मैं शनादार प्रदर्शन के लिए ह्यूग ग्रांट को धन्यवाद देना चाहता हूं। आपको ऐसा करते देखना शानदार रहा।”

बेन ने पूर्व मॉडल नॉर्मन स्कॉट को धन्यवाद दिया, जिनका किरदार उन्होंने सीरीज में निभाया है। स्कॉट ने ब्रिटिश राजनेता जेरेमी थोर्प के साथ अफेयर होने का दावा किया था।

उन्होंेने कहा, “एक ऐसे शख्स हैं जिन्हें मैं सच में यह अवार्ड समर्पित करना चाहता हूं और वह शख्स नॉर्मन स्कॉट हैं जिनका किरदार निभाने का मुझे सौभाग्य मिला। वह एक सच्चे समलैंगिक नायक और आइकन हैं और नॉर्मन यह आपके लिए हैं।”

‘ईडब्ल्यू डॉट कॉम’ के मुताबिक, बेन ने अपनी जीत का इस्तेमाल हॉलीवुड में और ज्यादा विविधतापूर्ण कास्टिंग की वकालत कर किया।

उन्होंने कहा, “मैं और ज्यादा समलैंगिक कलाकारों को स्ट्रेट किरदार निभाते देखना पसंद करूंगा। हमें इस मकसद पर ध्यान देना चाहिए।”

अभिनेत्री पैट्रिशिया आरकेट ने लिमिटेड सीरीज या टीवी मूवी श्रेणी में ‘इस्केप एट डैनेमोरा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता।