प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिसंबर तक 15 लाख घर ?

मुंबई | समाचार ऑनलाइन  

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र में दिसंबर तक 15 लाख घर उपलब्ध होगी, ऐसा दावा गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने की है। जिसमे से 6 लाख घरों को अब तक मंजुरी मिली है।  इसकी जानकरी दी। दस एकड़ से ज्यादा निजी जमीन मालिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा।  घर का निर्माण जमीन मालिक और  म्हाडा साथ मिलकर करेगी।  जिसमे 35 प्रतिशत मालिक व 65 प्रतिशत म्हाडा द्वारा घर बनाया जायेगा।  ऐसा निश्चित किया गया है।  घर की कीमत अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना पोर्टल पर अब तक  23 लाख लोगों ने घर की मांग की है। लोगों की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

[amazon_link asins=’B07F86723M,B07CYH68XS,B07BRJWK15′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’38c506c2-9a44-11e8-8840-0b3bfb7db3f0′]