आरक्षण के समर्थन में 1500 छात्रों ने बंद किया स्कूल जाना

परभणी/समाचार ऑनलाइन  

आरक्षण की आग में अब शिक्षा के मंदिर भी झुलसने लगे हैं। पाथरी तालुका के चार गांवों ने जिला परिषद के सरकारी स्कूलों का बहिष्कार किया है। जिसके चलते करीब 1500 छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं। गौरतलब है कि आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समुदाय द्वारा पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों में आंदोलन हिंसक रूप भी अख्तियार कर चुका है।

[amazon_link asins=’B07F6BMF3M,B00WTHJ7HO’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’55e96815-9a49-11e8-97b1-ed8ed96ba8cf’]

अब स्कूलों का भी बहिष्कार भी शुरू हो गया है। पाथरी तालुका के टाकलगव्हाण, सारोला, कानसुर और वाघाला गांव के छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं। गौरतलब है कि मराठा समाज द्वारा पिछले दो सालों में अब तक 58 मूकमोर्चे निकाले गए हैं। लेकिन इस बार आंदोलन हिंसक हो गया है।