गढ़चिरोली में माओवादियों ने कराया भीषण सुरंग विस्फोट, सी-60 कमांडों के 15 जवान शहीद 


गढ़चिरोली : समाचार ऑनलाइन –
महाराष्ट्र दिवस के उत्साहपूर्ण माहौल में माओवादियों ने खून की होली खेलकर सरकार के लिए बड़ी चुनौती पेश कर दी है । अब अगर माओवादिओं को सबक नहीं सिखाया जाता है तो आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को अंजाम देना मुश्किल होगा। बुधवार को माओवादियों ने जवानों पर हमला बोला जिसमे 15  जवान और एक चालक के शहीद होने की खबर है । माओवदियों ने सी-60 कमांडों के जवानों के दल पर आईईडी विस्फोटक से हमला किया। जांभुरखेड़ा गांव के पास यह घटना घटी है ।

Image result for 15 troopers, driver killed in Maoist blast in Maharashtra

कुरखेड़ा तालुका के जांभुरखेड़ा गांव के पास यह हमला किया गया । इस हमले में 15 जवानों के शहीद होने की खबर है । यह जानकारी चंद्रपुर के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार  ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए दी । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी घटना से संबंधित जानकारी ली है । माओवादियो दवारा किये गए इस हमले की हर तरफ कड़ी निंदा की जा रही है ।

गस्ती  पर निकले जवानों को वापस उनके कार्यस्थल ले जा रही दो गाड़ियों को माओवादियों ने निशाना बनाते हुए सुरंग विस्फोट कराया। इन गाड़ियों से 25 जवान जा रहे थे । इनमे से 15 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई । जबकि अन्य जवान जख्मी हो गए ।

Image result for 15 troopers, driver killed in Maoist blast in Maharashtra

इस हमले से पहले गढ़चिरोली के कुरखेड़ा तालुका के दानापुर में माओवदियों ने करीब 30 वाहनों को जला दिया। इस घटना में 5 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है । माओवादियों ने मंगलवार की रात करीब 11 से 3 बजे के बीच वाहनों में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया। पुराड़ा स्टेशन के तहत आने वाले दानापुर में नेशन हाई-वे का काम चल रहा है । इन कार्यों के कारण यहां ट्रक, जेसीबी, ट्रैक्टर  सहित 30 से अधिक गाड़ियां को आगे के हवाले कर दिया गया । साथ ही दानापुर स्थित डांबर प्लांट, नेशनल हाई-वे कार्य के लिए बनाये गए कार्यालय को भी माओवादिओं ने निशाना बनाया।

इससे पहले माओवादिओं दवारा सड़क तैयार करने वाली वाहन को निशाना बनाने का मामला सामने आया था । ऐसे आने वाले समय में इस तरह के विकास कार्यों के दौरान माओवादिओं की तरफ से होने वाले हमले को लेकर सावधान रहना होगा।