16 दिन बढ़ाए तेल के दाम, कम किया महज एक पैसा

नई दिल्ली: लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाने के बाद तेल कंपनियों ने बुधवार को दामों में एक पैसे की कमी की। हालांकि इंडियन ऑयल की वेबसाइट ने इस कमी को 60 के रूप में दिखाया, जिसके बाद इसे ज़ख्मों पर मरहम के तौर पर देखा जाने लगा। आईओसी की वेबसाइट पर गलती से दिल्ली में पेट्रोल 60 पैसे, जबकि डीजल 56 पैसे सस्ता दिखाया गया, जबकि हकीकत में यह कमी बस एक पैसे हुई थी।

फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 78.42 प्रति लीटर और मुंबई में 86.23 पैसे प्रति लीटर है। वहीं डीजल की बात करें तो यह दिल्ली में 69.30 प्रति लीटर और मुंबई में 73.78 रुपये प्रति लीटर है। गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 16 दिनों से जारी इजाफे के कारण के लोग खासे परेशान हैं। फल और सब्जियों से लेकर खाने-पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ना शुरू हो गए हैं। आलू और टमाटर की कीमतें तो काफी ऊपर जा पहुंची है।