फानी चक्रवात से अब तक 16 लोगों की मौत 

भुवनेश्वर : समाचार ऑनलाईन – उड़ीसा में फानी चक्रवात से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी ह । उड़ीसा की करीब 10,000 गांव और 52 शहरों के नागरिकों के लिए मदद और पुर्नवासन का काम शुरू किया गया है । इस तूफान से करीब एक करोड़ नागरिक प्रभावित हुए है । मृतकों में मयूरभंज, पुरी, भुवनेश्वर, जाजपुर, नयागढ़ और केंद्र पाड़ा के लोग शामिल हैं ।

इस चक्रवात को सबसे शक्तिशाली माना जा रहा है । शुक्रवार सुबह यह चक्रवात पुरी के समुंद्री किनारों पर पंहुचा था । अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 240 किलोमीटर तेज़ी से आगे बढ़ रहे तूफान के कारण शुक्रवार को उड़ीसा में तेज़ हवाओं और मुसलाधार बारिश हुई ।

इस घटना में काफी घरों को भारी नुकसान पंहुचा है । इससे पहले 1999 में साइक्लोन आया था । इसमें करीब 10 हज़ार लोगों की मौत हुई थी । फानी चक्रवात  संदर्भ में भारतीय मौसम विभाग दवारा लगाए गए अनुमान पर यूएन ने मौसम विभाग की तारीफ की है । मौसम विभाग के अनुमान, समय और सक्रियता से बहुत लोगों की जान बचाने में मदद मिली है । फानी चक्रवाती तूफान कहा आएगा, कितने बजे आएगा, उसकी तीव्रता कैसी होगी, इसकी दिशा क्या होगी? इन तमाम सवालों का अंदाज मौसम विभाग ने पहले ही लगा लिया था । इसलिए 10 लाख लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पंहुचा दिया गया । रेलवे और विमान सेवा ने इस अंदाज के मुताबिक अपने टाइम टेबल में  बदलाव किया और तय मार्गों में अपनी सेवाएं बंद कर दी ।