सरकार सूखे को लेकर गंभीर नहीं है, फसल कर्ज तत्काल माफ़ किया जाये : शरद पवार 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – राज्य में सूखे के हालात भीषण है । नागरिकों को पीने का पानी और जानवरों को चारा नहीं मिल रहा है । इस परिस्थिति की गंभीरता मुख्यमंत्री को नहीं है।  एक बार फिर सूखे के बहाने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र  फडणवीस पर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि सूखे का सामना कर रहे किसानों का फसल कर्ज तत्काल माफ़ किया जाये। सभी तरह  की वसूली रोकी जाये। यह मांग करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने सूखाग्रष्ट क्षेत्रों का दौरा शुरू नहीं किया होता तो इस  सरकार  दौरे करने, बैठक करने की बुद्धि नहीं आई होती।

सूखे से निपटने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस की तरफ से शनिवार को नरीमन पॉइंट स्थित यशवंतराव चव्हाण केंद्र में नेताओं की बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक में पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता आदि से  शरद पवार ने जानकारी हाशिल की ।

इस बैठक में सूखाग्रष्त क्षेत्रों की जनता को राहत देने के लिए मांगों को सूचीबद्ध किया गया । शरद पवार ने बताया कि जयंत पाटिल के नेतृत्व में पार्टी का शिष्टमंडल जल्द मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांगों को उनके सामने रखेंगे। शरद पवार ने कहा कि पुरे मराठवाड़ा, उत्तर महाराष्ट्र, विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में सूखे की भयावह स्तिथि है । फसल के साथ बागानों को बचाने के लिए सरकार को पानी उपलब्ध कराना चाहिए। सरकार का चारा छावनी को 90 रुपए प्रति जानवर रकम देना बेहद कम है । इसे बढ़ाने की जरुरत है । सूखाग्रष्त क्षेत्रों के बच्चो की फीस सरकार को भरने की जरुरत है ।