पुणे में फिर दिखा गुंडों का आतंक, 16 गाड़ियों में तोड़फोड़

 

समाचार ऑनलाइन 

पुणे के अप्पर डिपो इलाके में बदमाशों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ करके दहशत फैलाने का प्रयास किया। सोमवार देर रात 10 से 12 लोगों ने तकरीबन 16 गाड़ियों को निशाना बनाया। वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, गाड़ियों में तोड़फोड़ की ख़बरें पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में आम हो गई हैं। ताजा घटना में पुलिस ने शुभम मारुति गडदे (21) व उसके साथियों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना देर रात 12.30 बजे के आसपास हुई। इसके अलावा बदमाशों ने हथियार भी लहराए। पुलिस को जैसे ही वारदात के बारे में पता चला वो तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पांच ऑटो रिक्शा, टूव्हीलर, कार सहित कुल 16 गाड़ियों में तोड़फोड़ की है।

वाहनों में तोड़फोड़ जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने में पुलिस कहीं न कहीं नाकाम साबित हो रही है। यही वजह है कि बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। कहने को तो पुलिस नाइट पेट्रोल करती है, लेकिन बढ़ती वारदातों को देखते हुए अब इस पर सवाल खड़े हो गए हैं।