160 फीट गहरे बोरवेल में गिरी मासूम, बचाव कार्य 20 घंटे से जारी

पटना। समाचार ऑनलाइन
बिहार के मुंगेर जिले में तीन साल की एक बच्ची 160 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। इस बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पिछले 20 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सना नाम की ये बच्ची मंगलवार शाम को अपने घर पर खेल रही थी। तभी खेलते-खेलते अचानक वो बेरवेल में गिर गई। सना की मां की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने प्रशासन को घटना की खबर दी जिसके बाद पिछले 20 घंटों से एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
 [amazon_link asins=’B07DG9LZK6,B01L7688JU’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’b34705ec-956d-11e8-b3be-17b5dfca8233′]
बताया जा रहा है कि बच्ची 42 फीट की गहराई पर फंसी हुई है। बोरवेल में गिरे हुए बच्ची को 20 घंटे से ज्यादा हो गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सदर अस्पताल के डॉक्टर बच्ची की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं। सीसीटीवी के जरिए बच्ची पर नजर रखी जा रही है। फुटेज में सिर्फ बच्ची का हाथ नजर आ रहा है जिसमें थोड़ी थोड़ी देर में हलचल हो रही है। बच्ची को सांस लेने में दिक्कत न हो इसके लिए पाइप के जरिए आक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। डॉक्टर ने बताया कि अभी बच्ची स्वस्थ है और उसे लगातार ऑक्सीजन मुहैया करवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू के लिए एल शेप का गड्ढा  खोदा जा रहा है। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर संजीत ने बताया कि अभी फिलहाल 40 फीट गड्ढा खोदा जा चुका है। रेस्क्यू टीम ने 50 मजदूरों की मांग की है ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाई जा सके।