आरक्षण की मांग को लेकर चढ़े बिजली के खंभे पर

जुन्नर | समाचार ऑनलाइन

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर जुन्नर में दो युवक बुधवार को बिजली के खंभे पर चढ़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को नीचे उतारा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुणे से सटे जुन्नर के बेल्हे गांव में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा था, तभी अचानक दो युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गए और आरक्षण के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। करीब दो घंटे तक यह चला, स्थानीय लोग दोनों को नीचे बुलाते रहे लेकिन वो कुछ सुनने को तैयार नहीं थे।  इसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।

[amazon_link asins=’B019XSHB7O’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’108dff63-956f-11e8-801e-f5f726cbf37a’]

गौरतलब है कि आरक्षण की मांग को लेकर हाल ही में हुई आत्महत्याओं के बाद प्रदेश में काफी बवाल मचा था। लिहाजा जैसे ही पुलिस को दो युवकों के बिजली के खंभे पर चढ़ने की जानकारी मिली वो बिना वक़्त गंवाए मौके पर पहुंच गई। हालांकि, ये काम इतना आसान नहीं था। खंभे पर चढ़े युवक किसी भी कीमत पर नीचे उतरने को तैयार नहीं थे, पुलिस की काफी देर की मशक्कत के बाद दोनों को नीचे उतारा गया। दोनों युवकों के नाम अभी पता नहीं चल सके हैं।