बिहार चुनाव के दौरान 160 टन जैव वैद्यकीय कचरा जमा हुआ 

 

पटना, 16 नवंबर : बिहार  चुनाव के दौरान करीब 160 टन जैव वैद्यकीय कचरा जमा होने की जानकारी राज्य चुनाव अधिकारी ने दी है।

मतदाता, चुनाव और सुरक्षा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग ने 15 लाख फेस शील्ड, 70 लाख मास्क, रबर का 5. 4 लाख ग्लव्स और ईवीएम से वोटिंग के लिए मतदाताओं के लिए 7. 21 लाख हैंड ग्लव्स उपलब्ध कराया गया था।  इसके साथ ही 100 और 500 मिली का सैनिटाइज़र की बोतल भी उपलब्ध कराया गया था।