अष्टविनायक हाईवे के कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से बच्ची की मौत, ठेकेदार पर केस दर्ज करने की मांग 

 
शिक्रापुर, 16 ,नवंबर : शिरूर तालुका के कवठे येमाई के कालूबाई नगर परिसर में चल रहे अष्टविनायक हाईवे के कार्य के लिए सड़क के किनारे एक बड़ा गड्ढा खोदा गया है।  इस गड्ढे में गिरने से दो वर्ष के बच्चे की मौत हो गई है।  ऐन दिवाली के समय घटी इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया है।  सड़क का काम करने वाले बेल्हेकर इंफ़्रा स्ट्रक्चर के ठेकेदार पर केस दर्ज करने की मांग बच्चे की मां ने की है।

इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार शिरूर तालुका के कवठे येमाई के कालूबाई नगर परिसर में चल रहे अष्टविनायक हाईवे में काम के लिए मंदिर के पास सड़क के किनारे करीब दी महीने पहले खुदाई की गई थी और 8 फ़ीट के गड्ढे में पानी भरे होने की वजह से पास ही रहने वाले संतोष रामदास के बच्चे की पानी में डूब जाने से मौत हो गई।  इस घटना के बाद नाराज नागरिकों सड़क बंद कर संबंधित ठेकेदार की लापरवाही की वजह से घटना होने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।  और घटना की जानकारी मिलने पर घटना की गंभीरता को देखते हुए सहायक पुलिस इंस्पेक्टर बिरुदेव काबुगड़े, कांस्टेबल पालवे व उनके सहयोगी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके का जायजा लेकर पूरी जानकारी प्राप्त की। घटना के लिए दोषी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।  इसके बाद वहां जमा भीड़ शांत हुई और दोपहर तीन बजे बच्चे को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया।

इस मामले में शिरूर पंचायत समिति सदस्य डॉ. सुभाष पोकळे, मारुति इचके और मृत बच्चे के पिता संतोष इचके दवारा ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई की  मांग की है।