बिहार में उपद्रव करने वाले 175  पुलिसकर्मी सस्पेंड 

पटना | समाचार एजेंसी – पटना पुलिस लाइन में उपद्रव किये जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई हैं. आईजी नय्यर हसनैन के आदेश पर मामले की जाँच कर रहे एसएसपी मनु महाराज ने जांच रिपोर्ट करने के बाद शख्त कदम उठाया है.
सख्त कार्रवाई के तहत 167  ट्रेनी सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया है. इनमे महिला और पुरुष दोनों पुलिसकर्मी शामिल है. इसके आलावा 8 रेगुलर सिपाहियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. कुल 175 पुलिसकर्मियों पर बर्खास्तगी की गाज गिरी है. इनमे 27 हवलदारों  को निलंबत कर दिया गया है. इन पर अनुशासनहीनता बरतने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी सम्पति को नुकसान पहुंचाने  और अपने सीनियर अधिकारियों पर जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया है.

कामशेत इलाके में बिजली गिरने से तीन किसानों की मौत 

जांच रिपोर्ट एक्शन की कॉपी रविवार  शाम आईजी नय्यर हसनैनखान को सौंप नह गई. पुलिस लाइन में शुक्रवार को जो कुछ हुआ, उसके पीछे कुछ सिपाही और हवलदार रैंक के कर्मी थे. इन लोगों में एक ट्रेनी महिला सिपाही की  मौत के बाद डीसीपी (पुलिस लाइन ) के खिलाफ उकसाया। फुटेज में सबूत मिलने के बाद बाद पुलिस ने 8 सिपाहियों की सेवा समाप्त की है.