1862 लाइसेंस जब्त, 279 पासपोर्ट रोके, 70 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुणे। समाचार ऑनलाइन

बेलगाम ट्रैफिक पर लगाम कसने को लेकर सख्त हुई पुणे पुलिस

यातायात नियमों की ऐसी की तैसी करने वाले अनुशासनहीन वाहन चालकों को अनुशासनबद्ध बनाने और बेलगाम ट्रैफिक पर लगाम कसने को लेकर पुणे पुलिस सख्त हो गई है। बीते 8 माह में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 1862 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किए गए। वहीं 279 वाहन चालकों के पासपोर्ट रोके गए। इसके अलावा नो एंट्री का धड़ल्ले से उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगाम कसने के लिहाज से 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

भाजपा महापौर का कारनामा; बेटे को बताया निजी सचिव और ले गई अमेरिका

[amazon_link asins=’B07B6DM75J,B076H51BL9,B07B6GP5G3′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’3bc70773-bb05-11e8-bf87-ff47e8f93ccf’]
पुणे शहर में बढ़ते सड़क हादसों और उसमें होने वाली मौतों का प्रमाण को ध्यान में रख यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। ट्रैफिक ब्रांच की कमान संभालते ही डीसीपी तेजस्वी सातपुते जहां अपनी नई-नई तरकीबों से पुणेकरों को यातायात नियमों का महत्व समझाने के साथ ही लापरवाह वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में जुटी हैं। अनुशासनहीन वाहन चालकों की नकेल कसने के लिए पहली बार उनके पासपोर्ट रोकने की कार्यवाही शुरू की गई है।
[amazon_link asins=’B074VJ4XHN,B07418TNB1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’40bae235-bb05-11e8-a711-3996780a3a37′]
इसके अलावा नो एंट्री का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत एफआईआर दर्ज कराने की शुरुआत भी की गई है।बीते 8 माह का कार्रवाई का ब्यौरा देखा जाए तो 1862 लापरवाह वाहन चालकों के लाइसेंस जप्त किए गए हैं। वहीं 279 वाहन चालकों के पासपोर्ट रोक दिए गए नई शुरुआत के तहत नो एंट्री का उल्लंघन करने वाले 70 वाहन चालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। दत्तवाडी पुलिस ने ऐसे एक मामले में मात्र 4 घंटों के भीतर 46 चार्जशीट दाखिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि, अब उनके समक्ष यातायात के नियमों पर कड़ाई से पालन करने के अलावा विकल्प नहीं रहा है अन्यथा इसी तरह की कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।