‘2.O’ ने महज 3 दिन में कमाए 200 करोड़

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – 2.O साल की सबसे बड़ी साइंस फिक्शन फिल्म साबित हुई है। रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। ये पहली ऐसी फिल्म है, जिसे पूरी तरह से 3D में शूट किया गया है। अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखा जाए तो तीन दिनों के अंदर ही 2.0 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है। इसके साथ ही अक्षय कुमार बॉलीवुड के पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं जिनकी फिल्म ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा की कमाई की है। उन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि 2.0 ने पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 103 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। एडवांस बुकिंग के मामले में इसने एवेंजर्स और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। इस वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार किया है।

फिल्म ने तीसरे दिन 25 करोड़ की कमाई की। इस हिसाब से दूसरे दिन की तुलना में इसमें 23.46 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, भारत में इसकी कमाई पहले दिन गुरुवार को 20.25 करोड़, शुक्रवार को 18 करोड़, शनिवार को 25 करोड़ हुई। इस तरह से हिंदी डब 2.0 का कुल कमाई का आंकड़ा 63.25 करोड़ पहुंच गया है।

फिल्म इंडस्ट्री एक्सर्ट रमेश बाला ने बताया है कि 2.0 ने भारत में सभी भाषाओं में कुल 135 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि विदेशों का दूसरे दिन का ये आंकड़ा 55 करोड़ का है। तीसरे दिन 25 करोड़ के साथ ही फिल्म कुल कमाई अब 215 करोड़ हो गई है।