बाढ़ और भूस्खलन से 22 की मौत 

केरल | समाचार ऑनलाइन  
केरल के अलग-अलग क्षेत्र में गुरुवार तड़के भारी बारिश और भूस्खलन से 22 लोगों की मौत हो गई। बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों को वहां से निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल की टीमें रवाना कर दी गई हैं। केंद्र सरकार भी केरल के हालात पर नजर बनाए हुए है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, 11 लोगों की मौत इडुक्की, पांच लोगों की मौत मलप्पुरम, तीन लोगों की मौत वायनाड, दो लोगों की कन्नूर और एक की मौत कोझिकोड जिले में हुई है।
[amazon_link asins=’B01F7AX9ZA,B07CKPLGDT,B074G3TJYF’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’eadf766d-9bd6-11e8-b101-1924ebe65412′]

केरल में बाढ़ एवं राहत से प्रभावित लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू टीम भेजी गई हैं। इसके अलावा बाढ़ की आपदा से घिरे राज्य में तैनाती के लिए सेना के जवानों को बेंगलुरू से रवाना कर दिया गया है। गत दिन हुए भारी बारिश के चलते राज्य में कई बांधों का जलस्तर काफी बढ़ गया है।  भारी बारिश की वजह से वालयार और कांजिकोड के बीच रेल पटरियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिसकी वजह से ट्रेन आवाजाही बाधित हो गयी है।