चिपलुन में तीवरे डैम फूटा, 25 लोग लापता, 3 लोगों के शव मिले 

चिपलुन : समाचार ऑनलाईन  – रत्नागिरी जिले के चिपलुन तहसील का डैमेज तीवरे डैम मंगलवार की रात फुट गई । यह घटना मंगलवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच घटी । इस घटना में 23 से 25 लोगों के बह जाने का अंदेशा जताया जा रहा है।  इसमें पांच घरों को भारी नुकसान पहुंचा है । घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन घटनास्थल  पहुंची। डैम के फूटने से भेंड़ेवाड़ी गांव पर संकट आ गया है । गांव के 25 लोगों के लापता होने की खबर है. इनमें से 3 लोगों के शव मिले है ।

अन्य गांवों को सतर्क किया गया 

रत्नागिरी जिले के दुर्गम भाग में यह गांव है । घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सुनील चव्हाण मध्य रात्रि 2 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल पर मदद और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है । परिसर के अन्य गांवों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है ।

एनडीआरएफ की टीम को मदद के लिए बुलाया गया

इस घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम मदद के लिए बुलाई गई है । पिछले 4 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है । 20 वर्ष पहले बनाये गए तीवरे डैम रात 9 बजे भारी बारिश के कारण फूट गई । इसकी वजह से डैम से सटे एक वाड़ी पानी में बह जाने से अन्य गांवों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है । डैम के पास दादर पुल की तरह नांदिवसे, कलकवने गांव का संपर्क टूट गया है ।

इस तरह का है तीवरे डैम 
तीवरे डैम जल सिचाई विभाग का डैम है । इस डैम की क्षमता 2. 452 लाख करोड़ घनमीटर है । इस डैम का निर्माण 2012 में हुआ था । इस डैम को फूटने से तीवरे व धनेगांव का खतरा बढ़ गया है । आगे जाकर यह पानी वाशिष्टी नदी में मिल जाती है ।