गोवा के दाबोली एयरपोर्ट पर 26 लाख का सोना जब्त 

पणजी | समाचार ऑनलाइन  

गोवा के दाबोली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारीयों ने सोमवार रात को 26 लाख रुपए का सोना जब्त कर लिया है। कस्टम अधिकारी द्वारा एअर इंडिया के एआय-994 विमान में जाकर नियमित जांच की।  इस दौरान विमान के शौचालय में 929 ग्राम का सोना बरामद किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 26 लाख रुपए से अधिक है।

कोल्हापूर : राष्ट्रवादी काँग्रेस महिला कार्यकर्ताओं और महिला पुलिस में झड़प

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’f2de01c1-c175-11e8-882a-8f4dbf38a014′]

यह कारवाई सोमवार को गोवा कस्टम विभाग ने की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद की गयी सोने की कीमत  26 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। यह कारवाई गोवा कस्टम विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. पी. राघवेंद्र और एन. जी. पटेल के नेतृत्व में किया गया।  कस्टम कानून के अनुसार, गोवा कस्टम विभाग के अतिरिक्त कस्टम आयुक्त टी. आर. गजलक्ष्मी के मार्गदर्शन में आगे की जांच शुरू है।

[amazon_link asins=’B0756W2GWM,B01N54ZM9W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’d3d31e39-c176-11e8-abb7-ad584a089770′]

छह महीने में 1 करोड़ 30 लाख का सोना जब्त
गोवा कस्टम विभाग द्वारा अप्रैल से अब तक दाबोली एयरपोर्ट पर इन छह महीने में 1 करोड़ 30 लाख का सोना जब्त किया गया है।