‘महापरीक्षा’ पोर्टल बंद करे, प्रतिस्पर्धी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की मांग

मुंबई । समाचार ऑनलाइन

‘महापरीक्षा’ पोर्टल बंद करने की मांग प्रतिस्पर्धी परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों द्व्रारा की गयी है। ‘महापरीक्षा’ ये पोर्टल प्रतिस्पर्धी परीक्षा व्यवस्थापन प्रक्रिया सुनियोजित नहीं करता, परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खेल रहा है, ऐसा आरोप विद्यार्थियों ने लगाया है। महापरिक्षा पोर्टल के द्वारा पिछले कुछ महीनों में अन्न और पुरवठा निरीक्षक , राज्य गुप्त वार्ता अधिकारी, नगरपरिषद, नगरपंचायत भरती ये परीक्षा ली गयी थी, लेकिन इस दौरान विद्यार्थियों को कई समस्या हुई । फोन, ईमेल से भी इन समस्याओ पर हल निकाला नहीं गया।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a9e6c420-c174-11e8-8353-11d00b63d38e’]

‘महापरीक्षा’ पोर्टल को लेकर विद्यार्थियों की समस्या क्या है ?

  • परीक्षा में बैठक व्यवस्था इस तरह होती है, की वहां सामूहिक कॉपी की जाये।
  • कंप्यूटर , माऊस परीक्षा के समय बंद हो जाता है।
  • प्रश्नपत्रिका दिए गए पाठ्यक्रम के आधार पर नहीं होता है ।
  • विद्यार्थियों के समस्याए हल करने के लिए पर्यवेक्षक उपस्थित नहीं होते ।

इस समस्याओ पर अब प्रहार संघटना द्वारा मुख्यमंत्री को निवेदन कर पोर्टल बंद कर सभी सरकारी परीक्षाएं एमपीएससी पोर्टल द्वारा ही ली जाये, ऐसा निवेदन किया जायेगा। 27 सितम्बर और 1 ऑक्टोबर को पुणे और मुंबई में विद्यार्थियों के साथ प्रहार संघटना, विधायक बच्चू कडू आंदोलन करेंगे।

पैसे और अच्छी बीबी के लिए अघोरी पूजा, दो गिरफ्तार