गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी

पुणे समाचार

पुणे के धनकवडी इलाके में एक 40 वर्षीय शख्स को विकलांग कोटे से गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 27 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के घटना सामने आयी है। यह मामला सहकारनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। इस मामले में आनंद कालके ने शिकायत दायर करवायी है।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले में तीन पुरुष और एक महिला के खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों ने शिकायत कर्ता से धनकवडी इलाके में एच पी गैस एजेंसी दिलाने का लालच दिया। 35 लाख तक खर्च आएगा और 1 लाख 50 हजार कमीशन देना पड़ेगा। ऐसा बोलकर शिकायत कर्ता से एकाउंट में 27 लाख रुपए की रकम ट्रांसफर करने को कहा और पेट्रोलियम मंत्रालय, दिल्ली का जाली कागजात थमा कर धोखाधड़ी की। इस मामले में पुलिस अधिक जांच कर रही है।