शहर के 3 बदमाशों को 2 साल के लिए तड़ीपार किया गया

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड़ ने शहर के सर्कल (परिमंडल) 5 के 3 पुलिस स्टेशनों की सीमा के 3 शातिर गुंडों को पुणे शहर, पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय व जिले की सीमा से 2 साल के लिए तड़ीपार करने का आदेश दिया है। सचिन उर्फ घारे अण्णा सोंडकर (उम्र 30 वर्ष, अपर इंदिरानगर, बिबवेवाड़ी), प्रशांत उर्फ परश्या अनिल पवार (उम्र 27 वर्ष, मुंढवा) व ऋषिकेश उर्फ चिंट्या महेंद्र कांबले (उम्र 23 वर्ष, निवासी फुरसुंगी) तड़ीपार गुंडों के नाम हैं।

पिछले कुछ महीनों में पुणे में घातक हथियारों का इस्तेमाल कर गंभीर वारदातों को अंजाम दिए जाने और इनमें शातिर अपराधियों की लिप्तता होने के कारण यह कार्रवाई की गई। लोकसभा चुनाव के दिनों में शहर व परिमंडल 5 के अंतर्गत आने वाले हड़पसर, मुंढवा, वानवड़ी, कोंढवा, मार्केटयार्ड व बिबवेवाड़ी पुलिस स्टेशनों की सीमा में अप्रिय घटना न हो इसलिए अपर पुलिस आयुक्त सुनील फुलारी के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड़ ने उक्त आदेश दिया। उन्होंने 2 वर्ष से पहले इन गुंडों के पुणे जिले की सीमा में दिखाई देने पर तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन में जानकारी देने की जनता से अपील की है।