3 Cops Suspended In Pune | पुणे के 3 पुलिस कर्मचारी आनन फानन में सस्पेंड, जाने क्या है मामला

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –  3 Cops Suspended In Pune | सड़क पर ट्रैफिक जाम लगे होने के बावजूद ट्रैफिक नियमों का पालन कराने का काम छोड़कर तीनों एक साथ कार्रवाई करते नजर आए. गंभीर बात यह है कि ये तीनों ने अपना नेम प्लेट ढक रखा था. ड्यूटी में लापरवाही बतरने का कसूरबार मानते हुए इस मामले में पुणे ट्रैफिक विभाग के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर ने डेक्कन ट्रैफिक विभाग के तीन पुलिस हवलदारों को आनन फानन में सस्पेंड कर दिया है. पुलिस उपायुक्त की इस कार्रवाई से ट्रैफिक ब्रांच में खलबली मच गई है.(3 Cops Suspended In Pune)

इस मामले में सस्पेंड किए गए पुलिस हवलदारों के नाम जयशिंह यशवंत बोराणे, जीतेंद्र दत्तात्रय भागवत, गोरख मारुति शिंदे (सभी नियुक्त डेक्कन ट्रैफिक) है. पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर शनिवार 16 सितंबर को जंगली महाराज रोड में थे. इसी दौरान उन्होंने ट्रैफिक जाम खत्म करने का आदेश दिया. डेक्कन ट्रैफिक विभाग को इस संदर्भ में जानकारी मिलने के बाद ठाणे कांस्टेबल पाटिल ने इससे संबंधित कर्मचारियों को यह जानकारी दी थी.(3 Cops Suspended In Pune)

इस बीच पुलिस उपायुक्त विजय कुमार मगर लॉ कॉलेज रोड के भंडारकर रोड की दिशा में जा रहे थे. तभी तीन पुलिस हवलदार ट्रैफिक नियमों का पालन कराने का काम छोड़कर एकत्र कार्रवाई करते हुए नजर आए. ट्रैफिक नियमों का पालन कराना प्रथम कर्तव्य है फिर भी तीनों एक साथ नेम प्लेट ढक कर कार्रवाई करते नजर आए. जबकि एक पुलिस कर्मचारी पुलिस उपायुक्त मगर की गाड़ी देखते ही सहम गए. तीनों द्वारा किए गए अनुशासन के उल्लंघन को लापरवाही मानते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया गया है.