Pune Police | गणेश भक्तों के लिए पुणे पुलिस द्वारा ‘गणेशोत्सव 2023 डिजिटल रोड मैप’ लॉन्च (वीडियो)

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Police | पुणे का गणेशोत्सव दुनियाभर में प्रसिद्ध है. पुणे के गणेश मंडलों द्वारा तैयार किए गए आकर्षक झांकियों और रोशनाई को देखने के लिए देशभर और विदेशों से नागरिक पुणे आते है. ऐसे में पुणे आने वाले इन गणेश भक्तों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पुणे पुलिस की तरफ से बड़े कदम उठाए गए है. पुणे शहर पुलिस ने सर्वसमावेशक ‘गणेशोत्सव 2023 डिजिटल रोड मैप’ जारी किया है. ऐसे में पुणे आकर अपने लाडले बाप्पा के पास पहुंचना आसान होगा.(Pune Police)

‘गणेशोत्सव 2023 डिजिटल रोड मैप’ के संदर्भ में पुणे शहर पुलिस आयुक्त रितेश कुमार ने कहा कि, गणेशोत्सव 2023 डिजिटल रोड मैप में महत्त्वपूर्ण जानकारियां शामिल की गई है. इसमें शहर के रोड को लेकर जानकारी दी गई है. कौन सी सड़क बंद है और कौन सी सड़क खुली है इसकी जानकारी दी गई है. इसके अलावा वैकल्पिक मार्ग की भी जानकारी इसमें उपल्बध कराई गई है.(Pune Police)

https://x.com/PuneCityPolice/status/1704341070824513686?s=20

पुणे में गणेशोत्सव के दौरान बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम लगता है. साथ ही कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लगने से भगदड़ मच जाती है. इसलिए उत्साह से मनाए जा रहे गणेशोत्सव में विघ्न पड़ने की आशंका बनी रहती है. इसमें कई नागरिकों को ट्रैफिक जाम से बेवजह परेशानी उठानी पड़ती है. ऐसे में नागरिकों को ट्रैफिक जाम की समस्या से बचाने और ट्रैफिक को सामान्य रखने के लिए यह रोड मैप पुणे पुलिस की तरफ से जारी की गई है.

रोड मैप में पुलिस कंट्रोल सेल कहां है, इसकी जानकारी नागरिकों को उपलब्ध कराई गई है. ऐसे में कोई अनुचित घटना होती है तो नागरिकों का सीधे पुलिस तक पहुंचना संभव होगा. ऐसे में इस मैप का इस्तेमाल करे और सामान्य रुप से और आनंद से अपने लाडला बाप्पा के दर्शन करें. यह अपील पुणे पुलिस ने गणेश भक्तों से की है.

कहां है पार्किंग व्यवस्था?

पुणे शहर में गणेशोत्सव काल में कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. शहर के 826 जगहों पर पार्किंग स्टैंड बनाए गए है. 27 सितंबर तक पुलिस द्वारा तय किए गए जगह पर ही गाड़ी पार्क की जा सकती है.

बाइक के लिए पार्किंग व्यवस्था निम्न जगहों पर की गई है…

न्यू इंग्लिश स्कूल, रमणबाग (40 बाइक)
देसाई कॉलेज (पुलिस के वाहनों के लिए)
गोगटे स्कूल (60 बाइक)
स.प. कॉलेज (120 बाइक)
शिवाजी मराठा स्कूल (25 बाइक)
नातूबाग (100 बाइक)
सारसबाग, पेशवे पार्क (100 बाइक)
हरजीवन हॉस्पिटल के पास, सावरकर चौक (30 बाइक)
पाटिल प्लाजा पार्किंग (100 बाइक)
मित्रमंडल सभागृह (30 बाइक)
पर्वती से दांडेकर पूल (100 बाइक)
दांडेकर पूल से गणेश मला (300 बाइक)
गणेश मला से राजाराम पूल (400 बाइक)
विमलाबाई गरवारे हाई स्कूल (100 बाइक)
आपटे प्रशाला (100 बाइक)
मराठवाडा मित्रमंडल कॉलेज (100 बाइक)
एसएसपीएमएस कॉलेज (120 बाइक)
कार के लिए पार्किंग व्यवस्था निम्न जगहों पर की गई है …

शिवाजी आखाडा वाहनतल (20 कार)
हमालवाडा, पत्रा मारुति चौक के पास (50 कार)
नदी किनारे (80 कार)
पीएमपी मैदान, पूरम चौक के पास (40 कार)
नीलायम टॉकीज (80 कार)
आबासाहेब गरवारे कॉलेज
संजीवन मेडिकल कॉलेज
फर्ग्युसन कॉलेज
जैन वसतिगृह, बीएमसीसी रोड .