पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलने के लिए मांगी 3 लाख की घूस

पुणे : समाचार ऑनलाइन – पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बदलाव करने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगनेवाले पुणे जिला (ग्रामीण) पुलिस बल के एक हवलदार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पुणे की टीम ने गिरफ्तार किया है। राजू गोपाल आर्य ऐसा गिरफ्तार हवलदार का नाम है। वह ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में तैनात है। बंडगार्डन पुलिस ने उसके साथ संदीप जाधव निवासी अवसरी, मंचर, आंबेगांव, पुणे नामक एक साथी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल उसकी तलाश जारी है। बहरहाल एक हवलदार द्वारा तीन लाख रुपए की घूस मांगे जाने का मामला सामने आने से पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।
एसीबी से मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता महिला की बहन, जीजा और भांजे के खिलाफ मंचर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 498 (ए), 306 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। उन्होंने जमानत के लिए मुंबई हाईकोर्ट में अर्जी दी थी। शिकायतकर्ता महिला की बहन की बहू की मौत के मामले में ग्रामीण चिकित्सीय अधिकारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी है। उस पर ससून हॉस्पिटल के डॉक्टरों के पैनल से राय मांगी गई है। इस पैनल को मैनेज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवाने के लिए आरोपी हवलदार राजू आर्य ने अपने साथी संदीप जाधव के जरिए शिकायतकर्ता महिला से संपर्क क़िया। रिपोर्ट को बदलवाने के लिए उन्होंने तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।