अगर आपका रेल टिकट गुम गया या कट-फट गया है, तो करे ‘ये’ काम, डुप्लीकेट टिकट हो जाएगा ‘इशू’   

समाचार ऑनलाइन – ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनके ट्रेन सफर से पहले टिकट गम गया हो या कट-फट गया हो. या फिर हों सकता है भविष्य में ऐसी समस्या का सामना कर पड़ सकता है. इसलिए आपको आज बताने जा रहें हैं कि, अगर आपके साथ कुछ ऐसी परिस्थिति बन जाती हैं, तो घबराइए नहीं, क्योंकि अब आप नया या डुप्लीकेट टिकट बनवा सकते हैं.

टिकट गुम होने पर करे ये काम

–    अगर आप का टिकट गुम गया है, तो रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर आप अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको आई कार्ड के साथ टिकट बुकिंग की डेट व कहा-से-कहाँ की जर्नी है, यह जानकारी देनी होगी.

टिकट कट-फट या गल गया है तो करना होगा ये

–    अगर आपका कन्फर्म टिकट किसी कारण से खराब यानि कि कट-फट या गल गया है, तो टिकट डुप्लीकेट बनवाया जा सकता है. PNR से यह काम और आसान हो सकता है. बता दें कि  वेटिंग टिकट में डुप्लीकेट टिकट नहीं प्राप्त किया जा सकता.

इतनी देनी होगी फीस

अगर रेलवे चार्ट बनने के पहले स्लीपर क्लास का कनफर्म रिजर्व टिकट या RAC टिकट का डुप्लीकेट टिकट बनवाते हैं, तो आपको 50 रुपये चार्ज देना होगा. वहीं स्लीपर के अलावा अन्य क्लास के लिए आपको 100 रुपये की फीस भरनी पड़ेगी.

 

पैसेंजर चार्ट बनने के बाद डुप्लीकेट टिकट बनेगा महंगा

पैसेंजर अगर चार्ट बनने के बाद डुप्लीकेट टिकट बनवाना चाहता है तो, इस सेवा के लिए किराए का 50% हिस्सा फीस के रूप में देना होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि एक बार चार्ट बनने के बाद RAC टिकट का डुप्लीकेट टिकट नहीं बनाया जा सकता.