वाशिम में 3 लाख का गुटखा बरामद

वाशिम | समाचार ऑनलाइन

अहमदाबाद से नांदेड की ओर गुटके से भरे जा रही ट्रक (एम.एच.18 के 5067) को पुलिस ने जब्त कर लिया।  इस कारवाई में 3 लाख रुपए के गुटके जब्त किये गए।  साथ ही 10 लाख रुपए के ट्रक को भी पुलिस जब्त कर लिया है।  यह कारवाई 3 अगस्त सुबह 7 बजे के आसपास की गयी।
[amazon_link asins=’B01FM7GGFI’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a8ca9d3b-973d-11e8-a177-cfcbfe1c6216′]
मिली जानकारी के अनुसार, वाशिम शहर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर हरिष गवली को गुप्त सुचना मिली थी कि, नांदेड की ओर गुटके से भरे ट्रक (एम.एच.18 के 5067)  नांदेड की ओर जा रही है जिसमे गुटका बनाने का कच्चा माल भी मौजद है।  जिसके बाद पुलिस की टीम अमित जाधव, प्रशांत अंभोरे, ज्ञानदेव म्हात्रे व गणेश बर्गे आदि की टीम ने मालेगांव मार्ग पर ट्रक रोक कर कारवाई की।  इस दौरान गुटके से भरे दो बोरे, गुटका बनाने का कच्चा माल आदि जब्त किये। इस कारवाई में पुलिस 3 लाख के गुटके व 10 लाख का ट्रक ऐसे कुल 13 लाख का माल जब्त किये।  इस मामले में शहर पुलिस ने ट्रक चालक मो.रसूल मो. अब्बास (47, धुले ) को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।