करंट लगने से 3 साल का मासूम झुलसा, इलाज जारी

पुणे : समाचार ऑनलाईन –  कात्रज क्षेत्र के सच्चसाईमातानगर क्षेत्र में घर की छत पर खेल रहा साढ़े 3 साल का बच्चा बिजली की तार को छू लेने से गंभीर रूप से झुलस गया। मासूम को ससून हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने महावितरण के अधिकारियों व घर मालिक को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में साढ़े 3 वर्षीय आदि गणेश गायकवाड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके पिता गणेश अनंता गायकवाड़ (उम्र 29 वर्ष, वर्तमान निवासी आंबेडकर चौक, बोपोड़ी-औंध रोड, मूल निवासी कोंढवले, वेल्हा) की शिकायत पर भारती विद्याापीठ पुलिस स्टेशन में मकान मालिक मनोज सोड़मिसे व महावितरण के

अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। 
गणेश टेलरिंग का काम करते हैं। गणेश के काका सच्चसाईमातानगर स्थित मनोज के घर में किराये पर रहते थे। पिछले महीने 18 अप्रैल को गणेश की पत्नी अपने बेटे आदि के साथ गणेश के काका के घर गई। उसी दिन शाम 5।30 बजे आदि छत पर खेल रहा था और इस दौरान छत के पास से गुजरने वाले हाई-वोल्टेज वायर से उसके हाथ की सलाख का स्पर्श हो गया। तार से करंट लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

ट्रांसफार्मर के पास ही दो मंजिला घर 
मनोज ने महावितरण के बड़े विद्युत ट्रांसफार्मर के पास ही दो मंजिला घर बनाया है। इस ट्रांसफार्मर व उसके घर में सिर्फ एक फीट का अंतर है। वहीं से हाई-वोल्टेज की तार आगे ले जाई गई है। छत से इस तार का अंतर सिर्फ 4 से 5 फीट का है। छत पर खेलते समय आदि के हाथ में लोहे का रॉड था, जिसका स्पर्श वायर से होने के कारण यह दुर्घटना घटी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु पवार व क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। महावितरण व घर मालिक की लापरवाही सामने आने के बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।